The Kon-Tiki blog

Arbit! totally arbit!

Saturday, March 11, 2006

Hisaab

मेरी मेहनत! :)
--------------

नहर एक गन्दी सी ,लहरती हुई
फिर भी साँस लेती हुई
बहकती हुई, की ज़हर है रगों में
रोति हुई , अपने ही गम को इकठ्ठा करती हुई
एक दिन , एक दिन अचानक
अपने आप से मुकरती हुई

एक फकीर बोला सुन, सुन एक बार फिर
एक ,दो फिर तीन गम का हिसाब
अपने ही गम में , शर्माते
अपने नसीब का हिजाब...

Tuesday, March 07, 2006

Kuch Pal

कुछ पल
--------------


कुछ खामोश से तन्हाई के पल
कुछ अचम्भे में देखते हुए पल
कुछ शोर में खोए हुए पल
कुछ रग में दुखते हुए पल

यादों के दायरों में, पूछते
शर्माते हुए कुछ पल
कहीं दूर से, फिर अचानक!
दरवाज़े पर खटखटाते हुए पल

ऊंचाइयों से चौंधियाते हुए कुछ पल
आसमान को चूमते हुए कुछ पल
कुछ पल महकते हुए शबनम से
कुछ पल चमकते हुए आन्सुवों से

एक अनकही दास्तान के कुछ पल
कुछ जागते कुछ सोते हुए पल
कुछ सुलझाते कुछ इठलाते हुए पल
तेरी मेरी कहानी के यह पल

यह पल कुछ टकराते कुछ बेहेकते
कुछ तोड़ते कुछ जोड़ते हुए यह पल
श्रृंखलाओं की कड़ी यह पल
सम्भव असंभव कहते हुए यह पल

सचाई के, कुछ अभिनय के पल
झरनों से, नदियों से कुछ पल
पत्थर सी ज़िन्दगी से टकरा कर
सागर में बिखरते हुए कुछ पल



My maiden attempt at hindi poetry! :) inspired by my fellow poets at
http://www.dudseascrawls.com/

Do dissect ..for one i know it sounds too lyrical ! :(

Wednesday, March 01, 2006

Poetry in Hindi movies

ladies and gentlemen! presumptious though it might be..
presenting Neeraj -- amazing poetry tuned to some great music

the popular choice

"Aaj madhosh hua jaye re"
"Kaise kahen hum"
"Khilte hain gul yahan"
"Megha chhaaye aadhi raat"
"Mera man tera pyaasa"
"Phoolon ke rang se"
"Rangeela re"

for convenience ... do whet your appetite at
http://www.musicindiaonline.com/l/17/s/lyrics.209/